Uttarakhand- आने वाले 2 दिनों में तापमान में होगी कमी…… जानिए कब होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य में मौसम आने वाले कुछ दिनों तक शुष्क रहने वाला है। बता दें कि आगामी दो दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज हो सकती है। फिलहाल राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार नही हैं। हालांकि अगले हफ्ते तक बारिश हो सकती है। उत्तराखंड राज्य में बीते सोमवार को धूप खिली रही जिसके बाद देहरादून में 1:00 बजे के बाद बादल छा गए। बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में ठंड काफी बढ़ गई है जैसे- टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग इन जिलों में सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सड़कों में ओस गिर रही है और यातायात में भी असुविधा हो रही हैं।सुबह – शाम कड़ाके की ठंड पड़ने से नैनीताल और मसूरी में सैलानी अपने कमरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बता दें कि देहरादून का अधिकतम तापमान बीते सोमवार को 26.8 डिग्री सेल्सियस था और वहीं दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है हालांकि इस दौरान तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है लेकिन बारिश के आसार नही हैं।