11 साल पहले रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार को लेकर की यह भविष्यवाणी, ट्विटर पर हो रहा वायरल

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर ऐसी पारी खेली जिसकी तारीफ विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक कर रहे हैं|


सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में केवल 51 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्के लगाए और कुल 111 रन बनाए| उनकी इस पारी के कारण ही टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को केवल 126 रन पर आउट कर 65 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया| इसी कारण सूर्यकुमार यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया|
सूर्यकुमार यादव की इस लाजवाब पारी के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा का 11 साल पहले का ट्वीट वायरल हो रहा है| जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर यह भविष्यवाणी की है कि,
‘अभी बीसीसीआई का चेन्नई में पुरस्कार समारोह खत्म हुआ है| कुछ एक्साइटिंग क्रिकेटर आने वाले हैं| मुंबई के सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज होंगे, जिन पर भविष्य में सबकी नजर होगी|’