अल्मोड़ा| नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) छात्रवृत्ति परीक्षा जिले के 11 ब्लॉकों में आयोजित हुई| सभी ब्लॉकों से 2013 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया था| जिसमें से 580 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे| प्रथम पाली में 236 तो द्वितीय पाली में 244 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे|
बताते चलें कि रविवार को जिले भर में 11 ब्लॉकों में हुई छात्रवृत्ति परीक्षा में 2013 छात्र पंजीकृत थे| लेकिन 1433 छात्र-छात्राएं ही परीक्षा देने के लिए केंद्र पहुंचे| 1580 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए|
सीईओ सत्यनारायण के अनुसार, सभी ब्लॉकों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है| उन्होंने कहा कि कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए| इसका कारण पता किया जाएगा| कहा छात्रवृत्ति से बच्चों का हौसला बढ़ता है|