
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने जबरदस्त कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। बता दें कि फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है तथा सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। फिल्म के दूसरे दिन की रिपोर्ट के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कलेक्शन करेगी। बता दें कि पहले ही दिन दृश्यम ‘2’ ने 15.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। उम्मीद 12 करोड़ के आसपास के बिजनेस की करी जा रही थी मगर दृश्यम ने उम्मीद से काफी ज्यादा कलेक्शन किया।इसके अलावा सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए रात और सुबह के शोज फिर से शुरू कर दिए गए हैं और इसका असर महानगरों में साफ देखने को मिल रहा है। दूसरे दिन भी फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया और आगे भी फिल्म के अच्छे कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि बीते शनिवार को फिल्म ने 20.75 से 22.75 करोड़ का बिजनेस किया है। इस तरह दूसरे दिन का कलेक्शन लगभग 36.50 करोड़ का हो गया है तथा वीकेंड पर फिल्म के 50 करोड़ तक बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अगर देखें तो शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को फिल्म ने 45% की अधिक कमाई की है और सिंगल स्क्रीन पर भी फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। बता दें कि अजय देवगन की ‘दृश्यम टू’ ने ‘भूल भुलैया टू’ के ओपनिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
