हड़कंप:- पिथौरागढ़ के सरकारी स्कूल से पुलिस ने बरामद किया विस्फोटक पदार्थ का जखीरा

उत्तराखंड राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के एक सरकारी स्कूल में पुलिस को विस्फोटक पदार्थ का जखीरा बरामद हुआ है। जिसके बाद जिले में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि पुलिस ने काफी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर सभी सामग्री को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर रख दिया है और यही नहीं बल्कि विस्फोटक पदार्थ मिलने के मामले में दिल्ली की एक कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है। यह मामला पिथौरागढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झापुली तौमिक से आया है। यहां से पुलिस को सूचना मिली कि कक्षा में विस्फोटक पदार्थ रखा है और जब पुलिस टीम को लेकर विद्यालय में पहुंची तो नजारा देख कर हैरान हो गई। मौके से पुलिस ने जिलेटिन की 31 छड़े, दो कोडेक्स वायर, इलेक्ट्रॉनिक वायर, एक इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर बरामद किए। यह सामग्री कक्षा में छुपा कर रखी गई थी इस सामग्री का उपयोग चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जाता है। पूछताछ में पता चला कि विस्फोटक सामग्री दिल्ली कीर्तिनगर की अल्फा पेसिफिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है और यह कंपनी सीमांत क्षेत्र में एक निर्माण कार्य करा रही है। सड़कों के कटान के लिए चट्टानों को तोड़ने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री कक्षा में छुपा कर रखी गई थी। बता दें कि इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं लोगों का कहना है कि आखिर यह विस्फोटक केवल विद्यालय में ही क्यों छुपाया गया था। कहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं चल रही थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।