Uttarakhand- काठगोदाम से चलने वाली यह ट्रेन 13 दिन रहेगी निरस्त…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिसंबर से फरवरी तक लाल कुआं, बरेली, लखनऊ, गोंडा बस्ती, गोरखपुर के रास्ते हावड़ा तक चलने वाली बाघ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बता दें कि यह ट्रेन दिसंबर से फरवरी तक 13 दिन निरस्त रहेगी और ट्रेन निरस्त होने का कारण 13 दिन घना कोहरा छाए रहने बताया जा रहा है। बता दें कि ट्रेन का संचालन कोहरे के कारण निरस्त किया गया है। इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में कोहरे की समस्या भी सामने आ रही हैं और कोहरे में ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आती हैं इसलिए दिसंबर से फरवरी तक 13 दिन ट्रेन निरस्त रहेगी। बता दें कि काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13020 दिसंबर महीने में 6 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 25 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा जनवरी में 3 जनवरी, 10 जनवरी, 17 जनवरी, 24 जनवरी, 31 जनवरी और फरवरी में 7 फरवरी, 14 फरवरी, 21 फरवरी तथा 28 फरवरी को ट्रेन निरस्त रहेगी।