कुमाऊं दौरे पर निकले सीएम धामी, शरीर पर मिट्टी का लेप लगाकर लिया मृदा चिकित्सा का लाभ

चंपावत| आज सीएम धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण कुमाऊं दौरे पर निकल चुके हैं| सबसे पहले वह चंपावत के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम पहुंचे| जहां वह नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवं नवयोग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं| जहां उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के तहत मिट्टी का लेप लगाकर उपचार कराया|


जिसके बाद वह शारदा घाट पहुंचे और घाट का निरीक्षण किया| जानकारी के अनुसार निरीक्षण करने के बाद सीएम धामी कैंप कार्यालय टनकपुर पहुंचेंगे यहां वे मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे|