
उत्तराखंड राज्य में अब हल्द्वानी से अमृतसर के लिए ट्रेन चलेगी। बता दें कि व्यापारिक और धार्मिक दृष्टि से काठगोदाम से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाने की वर्षों पुरानी मांग पर एक बार फिर से चर्चा की जा रही है। बता दें कि इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बीते गुरुवार को मुलाकात की और इस दौरान अधिकारियों को रेल मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि ट्रेन चलाने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा बताया गया कि उधम सिंह नगर, नैनीताल और उत्तर प्रदेश के रामपुर आदि जिलों से सिख समाज समेत अन्य श्रद्धालु हजारों की संख्या में श्री हरमंदिर अमृतसर एवं डेरा व्यास व वैष्णो देवी के लिए आते हैं लेकिन काठगोदाम से अमृतसर के लिए कोई भी रेल सेवा नहीं है। इसी कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक राहुल प्रदेश है और सेना में यहां के हर एक घर का सदस्य तैनात है ऐसे में सैनिकों का अटारी बॉर्डर ,बागा बॉर्डर, जम्मू – कश्मीर आना जाना लगा रहता है। इसलिए यह ट्रेन चलाई जानी चाहिए। बता दें कि काठगोदाम से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाने हेतु जनता भी काफी लंबे समय से मांग उठा रही है इसी मांग को देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि काठगोदाम से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाई जाए जिससे यहां से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी तथा अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए रेल मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।
