![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में अब दूरदराज के गांवों को 4G से कनेक्ट करने के लिए राज्य सरकार कई प्रयास कर रही है। बता दें कि राज्य सरकार 4G मोबाइल कनेक्टिविटी से अनाच्छादित गांवों में बीएसएनएल के सहयोग से यह सेवा सुनिश्चित करने जा रही है। बता दें कि बीएसएनएल को गांवों में मोबाइल टावर लगाने के लिए 2000 वर्ग फीट की भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है तथा कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी हैं और अब बीएसएनल को गांव में मोबाइल टावर लगाने के लिए मुफ्त जमीन मिलेगी। यह निर्णय बीते बुधवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया गया। दरअसल बैठक के दौरान प्रदेश के उन गांवों को ध्यान में रखा गया जहां पर 4G नेटवर्क नहीं है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा कई अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं मगर सबसे बड़ी योजना आमजन तक दूरसंचार सेवाओं को पहुंचाना है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)