
बागेश्वर। जिले में पुलिस द्वारा लाखों की ठगी करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि एनीडेक्स डाउनलोड कराकर 3,39,900 रुपए की धोखाधड़ी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है और मुख्य आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा अन्य आरोपितों को नोटिस भेजा गया है। इन आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा द्वारा बताया गया कि साइबर अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा रहा है और साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में कर रहे हैं। इस मामले में बताते हुए उनका कहना था कि बीते 2 सितंबर 2022 को नौकोड़ी गांव निवासी चंचल सिंह पुत्र जौहार सिंह ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अज्ञात कॉल आई और बैंक कस्टमर केयर अधिकारी के नाम से उन्हें परिचय दिया गया। इसके अलावा आरोपित ने धोखे से एनीडेक्स मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया तथा यूनियन बैंक से ₹340900 की रकम निकाल ली। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया था तथा तकनीकी जांच शुरू कर दी। इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और आरोपित के एक्टिव ठिकानों पालाजोरी, देवघर, सारज, खूखजोरा, अस्थावा, नालंदा आदि स्थानों में दबिश दी गई। इसी दौरान पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपित पवन कुमार पुत्र गोरेलाल महतो निवासी ग्राम अंडौली जिला शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं तथा अन्य आरोपितों को पुलिस द्वारा नोटिस भेज दिया गया है।
