
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले के गरुड़ में रहने वाली छात्रा कोचिंग के बहाने घर से चली गई और हलद्वानी पहुंच गई। बता दें कि कि छात्रा को मेरठ निवासी एक युवक से फेसबुक पर बात करते हुए प्यार हो गया और उससे मिलने के लिए वह हल्द्वानी चली गई तथा युवक भी मेरठ से हल्द्वानी आ गया मगर इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार छात्रा 12वीं में पढ़ती है और रोज सुबह 7:30 बजे कोचिंग के लिए जाती है। बीते सोमवार को भी वह कोचिंग के लिए निकली मगर कोचिंग ना जाकर हल्द्वानी पहुंच गई।जब छात्रा की भाभी कमरे में पहुंचे तो वहां सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और वह कहीं मिल नहीं रही थी तभी उसकी भाभी को शक हो गया और उसने तुरंत यह बात घर में बाकी लोगों को बताई जिसके बाद स्वजन कोचिंग सेंटर पहुंचे मगर वहां भी छात्रा नहीं मिली जिसकी सूचना घरवालों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से छात्रा के फोन की लोकेशन ट्रेस की जो कि हल्द्वानी में मिली। पुलिस छात्रा की तलाश करते हुए हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पहुंच गई जहां छात्रा को युवक के साथ पकड़ लिया गया। बता दें कि यह दोनों भागने की फिराक में थे इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली लेकर आई और दोनों से पूछताछ की गई।

