Uttarakhand- राज्य में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके…… जानिए कितनी रही तीव्रता

उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में बेहद ही कम समय के अंतराल में एक बार फिर भूकंप आ गया है और यह काफी चिंताजनक विषय है कि पिछले कुछ दिनों से निरंतर अंतराल में भूकंप आ रहा है। बीते 9 नवंबर को 6.5 मेग्नीट्यूड के भूकंप के बाद एक बार फिर से बीते शनिवार को उत्तराखंड में 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया है। यह भूकम्प देहरादून समेत उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया। कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा समेत कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि भूकंप 7:57 में आया। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि एक चिंताजनक विषय यह भी है कि भूकंप में केवल 5% ऊर्जा ही बाहर निकल रही है यानी कि 95% ऊर्जा भूगर्भ में जमा हो रही है जो कि कभी भी बड़े भूकंप के रूप में बाहर निकल सकती हैं।