अल्मोड़ा:- तहसील व कचहरी कार्यालय को पुराने कलेक्ट्रेट से संचालित करने की उठी मांग…… जानिए कारण

अल्मोड़ा। नगर में तहसील और कचहरी कार्यालय को पुराने कलेक्ट्रेट से संचालित करने की मांग उठ रही है। बता दे कि सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने संगठन की मजबूरी को लेकर चर्चा की और इसी दौरान उन्होंने मांग उठाई की तहसील तथा कचहरी पुराने कलेक्ट्रेट से संचालित होने चाहिए। उनका कहना है कि हेरिटेज के नाम पर नगर में स्थित कार्यालयों को शहर से दूर स्थापित कर दिया गया है जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पुराने कलेक्ट्रेट में पर्याप्त स्थान हैं। इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने, सप्ताह और महीने में डीएम का जनता से मिलने का समय तय करने, राज्य आंदोलन में सहभागिता निभाने वाले सभी वर्गों को प्रमाण पत्र देने, गैस की होम डिलीवरी करने, बाजार में पूर्ण तरीके से वाहनों का प्रवेश बंद करने समेत आदि व्यवस्था की जाए। साथ में उन्होंने यूजर चार्ज का भी एक स्वर में विरोध किया और इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुराने कलेक्ट्रेट में पर्याप्त स्थान है मगर फिर भी कार्यालयों को नगर से दूर स्थापित किया जा रहा है। इस बैठक का संचालन आरपी जोशी द्वारा किया गया और बैठक में एएस कार्की, नवीन जोशी, नारायण सिंह, गंगा सिंह समेत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।