
इस साल 2022 में T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में हारने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए की धनराशि मिलने वाली है। बता दें कि भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया था। लेकिन फाइनल में ना पहुंचने पर भी रोहित शर्मा की टीम को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आईसीसी द्वारा बताया गया कि इनाम के तौर पर 5.6 मिलियन डॉलर की राशि बांटी जाएगी। यानी कि भारतीय करेंसी के अनुसार यह रकम लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है और T20 सेमीफाइनल में हारने पर भारत तथा न्यूजीलैंड को 0.4 मिलियन डॉलर यानी कि 3.26 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी और भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इस मैच में विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी कि लगभग ₹130000000 मिलेंगे और वही उपविजेता टीम को 0.8 मिलियन डॉलर यानी कि 6.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 12 टीमें सुपर 12 राउंड में थी। इसमें से 8 टीमों को आईसीसी रैंकिंग के आधार पर जगह दी गई थी जबकि चार टीमों ने क्वालिफिकेशन मैचों के जरिए इसमें जगह बनाई थी। अब आगामी रविवार को विजेता टीम का फैसला हो जाएगा जिसके बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को प्राइज मनी दी जाएगी।
