T20 विश्व कप 2022 -: भारतीय टीम के यह दो खिलाड़ी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए नामित

नई दिल्ली| टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को t20 विश्व कप 2022 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए नामित किया गया है| इनके अलावा विश्व कप में बल्लेबाजी या गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुल 7 खिलाड़ियों को नामित किया गया है| जिसमें इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी – सैम कुर्रन, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर, पाकिस्तान के दो खिलाड़ी – शादाब खान और शाहिद अफरीदी , श्रीलंका के वानिंदू हंस शरंगा और जिंबाब्वे के सिकंदर रजा शामिल है|


बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज है| इस बार टीम इंडिया के विश्वकप का सफर इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार के बाद खत्म हो गया था| वहीं दूसरे सेमीफाइनल तक की बात करें तो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर मौजूद थे| विराट कोहली इस बार भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं| जबकि सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे, जबकि ओवरऑल वह तीसरे नंबर पर हैं| इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भारत के लिए 6 मैच खेले और इतनी ही पारियों में 98.66 की बेहतरीन औसत के साथ 296 रन बनाए| उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 82 रन की रही| जबकि इन मैचों में उन्होंने 25 चौके और 8 छक्के लगाए| सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी भी काफी बेहतर थी और उन्होंने छह मैचों की 6 पारियों में 59.75 की औसत के साथ 239 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे| उन्होंने 26 चौके व 9 छक्के लगाए, जबकि बेस्ट स्कोर 68 रन का रहा|