
उत्तराखंड राज्य में आगामी दिसंबर माह में राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है। बता दें कि यह परीक्षाएं जिला स्तर पर जिला अधिकारी की देखरेख में आयोजित की जाएंगी और प्रत्येक जिले में आयोग के सहयोग के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस सिद्धू ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षाओं को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जाए और दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को राहत मिल सके इसके लिए परीक्षा का समय सुबह 10:00 से 12:00 बजे के स्थान पर 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया है तथा पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, कि वह कोचिंग सेंटर की गतिविधियों पर निगरानी रखें। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में धांधली नजर आने के बाद सरकार द्वारा ‘समूह ग’ श्रेणी की परीक्षाओं को राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित कर दिया गया है और आगामी दिसंबर माह में पुलिस आरक्षी, आईआरबी एवं अग्निशामक की परीक्षा होनी है तथा बगैर नकल और धांधली के यह परीक्षाएं हो सके इसके लिए मुख्य सचिव डॉ संधू ने शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों को रखने के लिए डबल लॉक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए तथा परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी हो सके इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी चाहिए। कलाई में पहनने वाले किसी भी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन एवं गैजेट परीक्षा केंद्रों में प्रतिबंधित होंगे। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि दिसंबर माह में बर्फबारी और बारिश के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से परीक्षार्थी परीक्षाओं से वंचित नहीं रहने चाहिए इसलिए ऐसे परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाए जहां पर्याप्त वांछित व्यवस्थाएं परिपूर्ण हो और परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों में पहुंच पाए। इसके लिए सार्वजनिक परिवहन की उचित व्यवस्था भी होनी चाहिए।
