उत्तराखंड राज्य में ततैयो ने आतंक मचाया हुआ है। बता दें कि राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से ततैयो के आक्रमण की खबरें सामने आ रही हैं। जहां कुछ दिनों पहले पिथौरागढ़ से ततैयो के हमले की खबर सामने आई थी वहीं अब बागेश्वर जिले से खबर सामने आ रही है कि आंगन में खेलते हुए दो भाइयों पर ततैयो के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें से एक भाई की मौत अस्पताल आने के दौरान हो गई तथा दूसरे भाई की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। दूसरे भाई को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि यह खबर बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के नान – कन्यालीकोट की बैसानी ग्राम पंचायत के पास से सामने आ रही है। जहां पर ततैयो ने गांव के भूपेश राम के बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों के पूरे शरीर पर डंक मारे हैं और इसी दौरान ततैयो के हमले से 3 वर्षीय सागर आर्य और 5 वर्षीय प्रियांशु आर्य घायल हो गए।हमले के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल लाया गया जिसमें 3 वर्षीय सागर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और प्रियांशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है और दूसरा बच्चा जिंदगी तथा मौत के बीच जूझ रहा है। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है और ग्रामीणों द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मसूरी के इन होटलो में लगाया गया 8.30 करोड़ का जुर्माना
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान