
उत्तराखंड राज्य में शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि शीतकालीन सत्र आगामी 29 नवंबर 2022 से 5 दिसंबर 2022 तक देहरादून विधानसभा भवन में होगा। दरअसल विधायी विभाग ने शीतकालीन सत्र को लेकर जो प्रस्ताव तैयार किया था उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मंजूरी दे दी गई हैं और इस कार्यक्रम पर अंतिम मुहर 16 नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में लगाई जाएगी। बता दें कि शीतकालीन सत्र को लेकर सभी की अपनी अलग- अलग थी। कोई इस सत्र को गैरसैंण में कराना चाहता था तो कोई देहरादून में। मगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद यह तय हो गया है कि आगामी 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक यह सत्र देहरादून विधानसभा भवन में होगा।उत्तराखंड राज्य में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा पिछले कई समय से इस सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और सत्र की तिथि समेत अन्य बातों के लिए विधानसभा में सर्वदलीय बैठक भी कराई गई। इस सत्र की पुष्टि करते हुए विधायी विभाग के अपर सचिव महेश कौशिवा का कहना है, कि 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक यह सत्र चलेगा। बता दें कि इस सत्र के दौरान सरकार राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण के साथ ही अनुपूरक बजट भी लाएगी और अनुपूरक प्रस्ताव के संदर्भ में वित्तीय विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
