
उत्तराखंड राज्य में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि शासन ने आरके सिंह पर कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ऐसा किया है। आरके सिंह पर लगे आरोपों की जांच करने हेतु शासन द्वारा आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और शासन द्वारा उन्हें कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर जांच की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। बता दें कि कुछ समय पहले उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय चौबटिया रानीखेत में तैनात अपर निदेशक आरके सिंह के खिलाफ शासन को कुछ शिकायतें मिली थी इस पर शासन द्वारा प्रारंभिक जांच कराई गई जिसके चलते अपर निदेशक के खिलाफ निदेशालय में तैनात होने के बावजूद मुख्यालय से बाहर कार्य करने, मुख्यालय में अनुपस्थित रहने और सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन न करने तथा निर्देशों की अवमानना करने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा आरके सिंह द्वारा कनिष्ठ अधिकारियों को भी विभागीय कार्यों में सहयोग नहीं दिया गया था। प्रारंभिक जांच में सबकी पुष्टि हुई है जिसे देखते हुए अपर सचिव कृषि रणवीर सिंह चौहान ने उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए तथा अब शासन द्वारा इस मामले में आगे की जांच करवाई जाएगी।
