अल्मोड़ा। नगर में कोसी नदी जिससे कि पूरे शहरवासियों को पानी मिलता है उसे स्वच्छ बनाने का जिम्मा 4500 लोगों द्वारा उठाया गया है। बता दें कि कोसी नदी को स्वच्छ बनाने के लिए 4500 लोग एक साथ इस महा अभियान में जुटे हैं। एक दिनी महा अभियान के तहत ताकुला के कांटला से क्वारब पुल तक कोसी नदी के दोनों किनारों पर करीब 51 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई की गई।बता दें कि इसका दस्तावेजीकरण भी किया गया है ताकि इस महाअभियान को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया जा सके। बता दें कि इस महा अभियान के तहत 28 टन कूड़ा एकत्र किया गया। लोगों का कहना है कि नदियों की सफाई के प्रति जागरूक होना हमारा मुख्य उद्देश्य है। यह अभियान बीते 7 नवंबर 2022 को सोमवार के दिन चलाया गया जिसकी शुरुआत कोसी बाजार स्थित नदी तट पर डीएम वंदना सिंह ने स्वयंसेवी और जिला स्तरीय अधिकारियों को शपथ दिलाकर की। साथ में डीएम ने यह भी कहा कि यह अभियान प्राण दायिनी कोसी नदी की स्वच्छता तथा लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास है और इस महाअभियान में 4500 लोगों द्वारा हिस्सा लिया गया।
Recent Posts
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न