Uttarakhand- मामूली विवाद के चलते छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या…… जानिए पूरा मामला

वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर छोटे-मोटे विवादों के चलते लोगों की हत्या कर दी जाती है। बता दें कि पौड़ी के कोटद्वार से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक विवाद के चलते शराब के नशे में छोटे भाई ने सिलेंडर से मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर मोहल्ले में एक छोटे से विवाद के चलते शराब के नशे में छोटे भाई ने सिलेंडर से बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जब इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो आज सोमवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच करने में जुट गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के अनुसार युद्धवीर सिंह पुत्र कमल सिंह बलभद्रपुर मोहल्ले में अपने बड़े भाई सुखवीर सिंह के साथ रहता था और इन दोनों भाइयों में शराब के नशे में कुछ विवाद हो गया जिसके चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुखवीर सिंह का शव जमीन पर लहूलुहान पड़ा हुआ है तथा मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।