अल्मोडा :- भारतीय शिक्षा समिति कुमाऊँ सम्भाग प्रधानाचार्य बैठक सम्पन्न,पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। दिनांक 6 नवंबर 2022 को 4 नवंबर 2022 सायं से चल रही भारतीय शिक्षा समिति कुमाऊँ सम्भाग की प्रधानाचार्य बैठक का समापन हो गया है ।
बैठक में पश्चिमी, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने विद्या भारती शिक्षा योजना की समीक्षा , आगामी योजना व उसके क्रियान्वयन पर अपने विचार रखे । बैठक में उपस्थित प्रदेश निरीक्षक डॉ विजय पाल ने विद्या भारती शिक्षा योजना को व्यापक बनाने, अध्यापन कौशल व तकनीकी कुशलता, शिशु वाटिका, बालिका शिक्षा, कन्या भारती का गठन, परामर्श केन्द्र, खेल, सूचना का अधिकार, संस्कार केन्द्र विभिन्न विद्यालयों में व्यक्तित्व विकास, शैक्षिक उन्नयन, आदर्श विद्यालय परिकल्पना, क्रिया शोध, अनुशासन, परीक्षा परिणाम एवं विभिन्न आधारभूत विषयों पर चर्चा कर वर्तमान शैक्षणिक सत्र की समीक्षा व आगामी सत्र में नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया ।
इस अवसर पर बैठक के समापन सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने सभी प्रान्तीय एवं क्षेत्रीय अधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
बैठक में कुमाऊँ सम्भाग के 6 जनपदों के विद्या भारती से संचालित स्कूलो के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया ।
बैठक में पश्चमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा नन्द चौबे, प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजय पाल, सम्भाग निरीक्षक कुमाऊँ सुरेशा नन्द जोशी , विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।