
अल्मोड़ा| बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (अंतरराष्ट्रीय) द्वारा आयोजित दो दिवसीय संस्था के वार्षिक कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव (काव्य का महाकुंभ) में जैंती, अल्मोड़ा के युवा कवि सुमित जोशी ‘राइटर’ कविता पढ़ेंगे। यह कार्यक्रम 19 नवंबर को रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित होगा l जिसमें देश भर के 300 से अधिक साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया हैl
उक्त काव्य के महाकुंभ में युवा कवि सुमित जोशी ‘राइटर’ निवासी जैंती अल्मोड़ा के साहित्यकार को बुलंदी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा आमन्त्रित किया गया हैl
बताते चलें पिछले वर्ष बुलंदी संस्था ने हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु 207 घण्टे का अनवरत कार्यक्रम आयोजित करवाया था| जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भी किया गया है और इसी वर्ष 21 अगस्त से 5 सिंतम्बर तक अनवरत 370 घण्टे का अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन करवाया है, जिसमें दुनिया भर के 45 देशों के हिंदी कवियों ने सहभागिता की| जिसे विश्व रिकॉर्ड के रूप मे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगाl बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती हैl जो कि सहित्य जगत में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध संस्थाओ में से है जो कि हिंदी भाषा के उत्थान एंव साहित्यकारों के सम्मान हेतु कार्य कर रही हैl
