Uttarakhand- धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाना चाहता है सईद, डीएम को दी अर्जी…… जानिए कारण

अक्सर हम लोगों के देखने में आता है कि कई लोग धर्म परिवर्तन कर दूसरा धर्म अपनाते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है। मगर यह काफी अजब-गजब मामला है। बता दे कि यहां सईद अरशद मुस्लिम धर्म को त्यागकर हिंदू धर्म अपनाना चाहते है इस इच्छा साथ वह पहले जिलाधिकारी न्यायालय पहुंचे और जिलाधिकारी के पास अर्जी लगाई। सईद अरशद ने जिलाधिकारी के पास अर्जी लगाई तो जिलाधिकारी सोनिका ने इस पूरे मामले को जाना जिसके बाद उन्होंने यह मामला अपर जिलाधिकारी डॉ एसके बरनवाल को भेजा और यह निर्देश दिए कि जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल से भी इस मामले में राय प्राप्त की जाए। सईद का कहना है कि वह अपने मन से अपनी इच्छा अनुसार मुस्लिम धर्म त्याग हिंदू धर्म अपनाना चाहते है।इस प्रकरण में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा तत्परता दिखाते हुए आवेदन को आगे की कार्यवाही के लिए अपर जिला अधिकारी के पास भेज दिया गया और अपर जिलाधिकारी के अनुसार इस मामले को लेकर फिलहाल डीजीसी की राय प्राप्त की जा रही है और इस मामले को लेकर आगे कार्यवाही चलेगी।