अल्मोड़ा:- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता……. 10 किलो गांजे के साथ आरोपित गिरफ्तार

अल्मोड़ा इन दिनों पुलिस द्वारा जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस इवनिंग स्टॉर्म अभियान चला रही है और जो भी व्यक्ति जिले में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है पुलिस द्वारा उसकी धरपकड़ तेज कर दी गई है। अल्मोड़ा के सल्ट से 10.800 किलो गांजा के साथ एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि एसओजी और सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने सराईखेत रोड पर चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर युवक को रोका तलाशी लेने पर आरोपित नमन अग्रवाल निवासी गूलरघट्ठा थाना रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से पुलिस ने 10.800 किलो गांजा बरामद किया। बता दें कि इस गांजे की कीमत लगभग ₹1,62,000 बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे को सील कर दिया और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।