उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से जिस्मफरोशी के धंधे का मामला सामने आ रहा है। बता दे कि यहां ज्वालापुर की पाश सोसाइटी जूर्स कंट्री में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई और इस दौरान पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए फ्लैट से दो दलालों और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया इसी दौरान पुलिस ने आरोपितों के चंगुल से बंगाल की 3 महिलाओं को भी छुड़वाया। यही नहीं बल्कि पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।फिलहाल पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इस मामले में जानकारी देते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी द्वारा बताया गया कि कुछ किरायेदारों की ओर से जूर्स कंट्री के फ्लैट में गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी और मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने देर रात फ्लैट नंबर 515 में छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस ने वहां से 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और 3 महिलाओं को उनके चंगुल से छुड़वाया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दलालों ने अपना नाम शुभांकर दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली और अरुण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी श्यामनगर पिनकल बंगाल बताया तथा ग्राहकों के नाम अनुज, योगेश और अभिषेक है पुलिस द्वारा इन आरोपितों से आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वालों के खिलाफ वह कड़ी से कड़ी वाह कार्यवाही करेंगे।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर