वर्तमान समय में हम देखते हैं, कि बच्चों के बीच कभी-कभी झगड़े हो जाते हैं मगर उत्तराखंड के हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर छोटी- मोटी कहासुनी के कारण दसवीं का छात्र 12वीं कक्षा के छात्र को मारने के लिए तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया। बता दें कि यह मामला रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय का है जहां सहपाठियों द्वारा प्रिंसिपल को सूचना दी गई कि छात्र तमंचा लेकर आया है। प्रिंसिपल ने छात्र के बक्से के अंदर चेकिंग की तो एक तमंचा बरामद हुआ जिसके बाद छात्र को जिलाधिकारी और पुलिस के पास ले गए पुलिस ने प्रिंसिपल की तहरीर के आधार पर नाबालिग छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। मामला यह था कि जवाहर नवोदय स्कूल रोशनाबाद में कक्षा दसवीं का छात्र तमंचा लेकर आया था क्योंकि कुछ दिन पहले उसकी कहासुनी 12वीं कक्षा के छात्र के साथ हुई थी। हालांकि तब शिक्षकों ने बीच-बचाव करा दिया था मगर जब छात्र दीपावली की छुट्टी पर घर गया तो अपने साथ तमंचा और कारतूस खरीद कर स्कूल ले आया। उसने कुछ छात्रों को यह बताया कि वह मौका मिलते ही 12वीं के छात्र को मार देगा जिसके बाद यह बात स्कूल के प्रिंसिपल तक पहुंची और पूरे विद्यालय में हड़कंप का माहौल छा गया। जब तलाशी ली गई तो दसवीं कक्षा के छात्र के बक्से से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद छात्र को जिलाधिकारी और पुलिस के पास ले जाया गया तथा उन्होंने छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर