Uttarakhand- कुमाऊं के इस क्षेत्र में 7 माह के बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जिसमें मां की ममता और इंसानियत दोनों पर सवाल उठ रहा है। बता दें कि नैनीताल के कालाढूंगी में बैलपडाव सिंचाई नहर में एक 7 माह के बच्चे का शव तैरता हुआ पाया गया है। इस शव को देख लोग कांप गए। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में वहां नहर में तैर रहा था।यह घटना बीते बुधवार की है जब ग्रामीणों ने नहर में बच्चे का शव देखा इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्राम प्रधान के पति हेम तिवारी द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मौजूद ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ करने लगी। बता दें कि शव का पंचनामा भर पुलिस ने उसे हल्द्वानी भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बच्चे की उम्र करीब 7 से 8 माह है। बच्चे का शव जोर से नहर में फेंका गया था जिससे उसकी गर्दन और हाथ मुड़ गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।