बागेश्वर की तीन महिलाओं को मिला नंदा देवी वीरता सम्मान…… पढ़े पूरी ख़बर

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले की तीन वीरांगनाओ को वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए नंदा देवी वीरता सम्मान प्रदान किया गया है। बता दें कि यह सम्मान उत्तराखंड की कई अन्य महिलाओं को भी विधानसभा में दिया गया।यह सम्मान महिलाओं को प्रकाश पंत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा दिया गया। बता दें कि हर वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नंदा देवी राजजात पूर्व पिठिका समिति की ओर से सम्मानित किया जाता है और इस बार यह सम्मान पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को दिया गया। बागेश्वर जिले की 3 महिलाओं को भी यह सम्मान मिला है। बता दें कि कोरोना काल में मास्क बनाकर इंदिरा अम्मा भोजनालय संचालित करने समेत हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में कार्य कर महिलाओं को रोजगार के साथ जोड़ने और सेनेटरी पैड बनाकर युवतियों को देने समेत कई अन्य कार्यों के लिए वीरांगना अनीता टम्टा को यह सम्मान दिया गया है। उनके अलावा वीरांगना आशा खेतवाल को भी यह सम्मान मिला है आशा अनर्सा गांव की रहने वाली है जिन्होंने सैकड़ों स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम संगठन बनाकर क्षेत्र की महिलाओं के लिए स्वरोजगार पैदा किया और वह महिला समूह बनाकर महिलाओं के हाथों को मजबूत कर रही है इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी काफी सुधर रही है। इसी क्रम में तीसरा सम्मान तारा टाकुली को समाज सेवा कार्य एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए दिया गया है।