जुनून -: 12वीं की छात्रा ने शुरू किया लाखों का कारोबार, 11 लोगों को दिया रोजगार

विकासनगर| 12वीं में पढ़ने वाली प्रिंसी नाम की एक लड़की हर महीने एक लाख रुपए का कारोबार कर रही है और साथ में 11 लोगों को रोजगार दे रही हैं| परिवार की खराब आर्थिक स्थिति और कम उम्र राह में बाधा बनती थी| लेकिन प्रिंसी ने अपने कदम रोके नहीं| फैक्ट्रियों में काम करने वाले माता-पिता की बेटी अब खुद सैनिटरी नैपकिन फैक्ट्री की मालकिन है|


बताते चलें कि सेलाकुई की चोई बस्ती निवासी प्रिंसी वर्मा हरबर्टपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती है| आर्थिक परेशानी से जूझ रहे अपने परिवार की कुछ मदद करने के लिए वह प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में ब्यूटीशियन का कोर्स करने लगी थी| खाली समय में वह उद्यमिता विकास कार्यक्रम की कक्षा में भी बैठ जाती और स्वरोजगार के बारे में बताई जाने वाली बातों को ध्यान से सुनती| यही से शुरू हुई प्रिंसी की आम से खास बनने की कहानी|
सेलाकुई और आसपास के क्षेत्र में सर्वे करने पर पता चला कि सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली एक भी फैक्ट्री वहां नहीं है| बस यही बात उसकी सफलता का आधार बन गई| प्रिंसी ने खादी ग्रामोद्योग से सैनिटरी नैपकिन यूनिट का प्रोजेक्ट पास करा लिया| लोन की गारंटी नहीं मिलने पर एक बार बैंक में उसकी फाइल रद्द कर दी| लेकिन प्रिंसी ने हार नहीं मानी| बैंक में 10 लाख रुपये का लोन स्वीकृत होने के बाद प्रिंसी ने घर पर ही सैनिटरी नैपकिन बनाने की यूनिट लगा दी| 3 महीने में कड़ी मेहनत के बाद वह अब हर महीने एक लाख रुपए का कारोबार कर रही है| प्रिंसी को उसके माता-पिता ने पूरा सहयोग दिया| प्रिंसी का कहना है कि पूरा परिवार उसके कारोबार में जुटा हुआ है|