अल्मोड़ा| बढ़ती ठंड के कारण मरीजों की सहूलियत के लिए सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय बदल दिया गया है| 1 नवंबर से सुबह 9:00 से 3:00 तक ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जाएगा| फरवरी 2023 तक ओपीडी का समय यही रहेगा|
सरकारी अस्पतालों को इस संबंध में आदेश जारी हो चुके हैं| जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों में यह समय लागू होगा|
बताते चलें कि ग्रीष्मकाल में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक ओपीडी सेवा मिल रही थी| शीतकाल शुरू होने पर अब सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीज का उपचार सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा| समय बदलने से जिले के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है| स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुबह 9:00 बजे से ओपीडी शुरू हो जाने से बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों को काफी राहत मिल सकेगी|