![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
ट्विटर पर ब्लू टिक की कीमतों को लेकर उसके नए मालिक एलन मस्क द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है। बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक की कीमतों को लेकर घोषणा करते हुए एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक की कीमत $8 प्रति माह होगी। भारतीय रुपए में 660.63 रुपए। बता दें कि ब्लू टिक को लेकर ट्विटर पर पहले जानकारी सामने आई थी कि इसमें बदलाव होने जा रहा है और इसके साथ-साथ यह भी बात सामने आई थी कि उपयोगकर्ताओं को ब्लू टिक के लिए 1600 रुपए से अधिक चुकाने होंगे इसके जरिए यूजर्स को कई नए फीचर और ट्वीट्स को एडिट करने की बात भी सामने आई थी। लेकिन उपयोगकर्ताओं को ब्लूटिक के लिए 1600 नहीं बल्कि 660.63 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदा है। जिसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि चिड़िया अब मुक्त हो गई है। जैसे ही ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आई उन्होंने भारतीय उपयोगकर्ताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया।ट्विटर ने 26 अगस्त 2022 से 25 सितंबर 2022 के बीच बाल यौन शोषण और न्यूडिटी जैसे कंटेंट को बढ़ावा देने वाले अकाउंट पर एक्शन लिया और इसी बीच ट्विटर ने 52141 भारतीय अकाउंट्स पर प्रतिबंध भी लगाया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)