![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के काशीपुर में वर्तमान समय में अपराधिक गतिविधियां काफी अधिक सामने आ रही हैं। बता दें कि उधम सिंह नगर जिले का औद्योगिक शहर काशीपुर में तीन सराफा व्यवसायियों को एक ही दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर विदेश से रंगदारी की धमकी मिली है। यह धमकी मोबाइल के जरिए दी गई है। एक ही दिन तीन व्यापारियों को रंगदारी की धमकी मिलने के कारण पुलिस प्रशासन और व्यापारियों में हड़कंप का माहौल है। काशीपुर में तीन सराफा व्यवसायियों से 1,30,00000 की रंगदारी मांगी गई है। इससे शहर में हड़कंप का माहौल है। इन तीनों व्यापारियों द्वारा एसपी ऑफिस पहुंचकर इस मामले में जानकारी देते हुए तहरीर दी गई है और रंगदारी के लिए जिस नंबर से फोन आया था पुलिस ने उस नंबर की जांच करवाते हुए इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके साथ- साथ इन तीनों व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बीते मंगलवार को काशीपुर में 4:00 से 5:00 के बीच में आनंद ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर रंगदारी के लिए फोन आया। उस व्यक्ति का कहना था कि वह पंजाब से बोल रहा है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी है। उसने कहा कि शाम तक 3000000 का इंतजाम हो जाना चाहिए वरना गोली खाने को तैयार रहना।इसके साथ-साथ गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरुषोत्तम वर्मा को भी उसी नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने अपना नाम गोल्डी बरार बताते हुए 5000000 की रंगदारी की मांग की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद उसी शहर में तीसरा कॉल अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को आया और फोन करने वाले ने कहा कि ₹5000000 तैयार रखो। इन धमकियों के बाद ना सिर्फ व्यापारियों बल्कि पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप का माहौल है। फिलहाल व्यापारियों को सुरक्षा देकर इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)