Uttarakhand- कूड़ा बीनने वाली के रूप में रह रही थी आतंकी की पत्नी….. पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में एक आतंकी की पत्नी पासपोर्ट और वीजा के बगैर अपने तीन बच्चों के साथ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी। बता दें कि यह महिला कूड़ा बीनने का कार्य कर रही थी। जिसकी पहचान यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार आतंकी अली नूर की पत्नी के रूप में हुई है। महिला मूल रूप से बांग्लादेशी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्चों समेत कोर्ट में पेश किया। बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार से कई बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हो चुके हैं जो कि यहां पर अवैध रूप से रह रहे थे। इस मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार द्वारा बताया गया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गांव में बांग्लादेशी महिला के अवैध रूप से रहने की सूचना एलआईयू को मिली और जांच करने के बाद महिला की पहचान आतंकी अली नूर की पत्नी के रूप में की गई। पुलिस ने महिला को उसके 3 बच्चों समेत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका नाम रहीमा पत्नी अली नूर है जो कि बांग्लादेश की निवासी है और यहां पर कूड़ा बीनने का काम कर रही थी। बता दें कि पुलिस ने महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही हैं।