नई दिल्ली। बीते शुक्रवार की रात करीब 9:40 में नई दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार
इंडिगो के विमान के इंजन से चिंगारी निकली। जिसके बाद पायलट द्वारा विमान को रोक दिया गया। बता दें कि यह विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए तैयार था और इस विमान में 177 यात्री तथा क्रू के 7 सदस्य सवार थे। फिलहाल यह सभी सुरक्षित हैं। जैसे ही यह चिंगारी निकलने की घटना का पता चला तो एयरपोर्ट पर आपातकाल से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली गई और सब कुछ फौरन सामान्य हो गया। विमान टेकऑफ के लिए तैयार था लेकिन अचानक चिंगारी निकलने से पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर विमान को रोक दिया और जल्द से जल्द यात्रियों को
बाहर निकाला और अब विमान के इंजन की जांच हो रही है। जैसे ही विमान के इंजन से आग निकली तो ऐसा लगा मानो अब विमान में आग लग जाएगी मगर थोड़ी समय के बाद इंजन से चिंगारी निकलना बंद हो गई और सब सामान्य हो गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है और विमान के इंजन की जांच हो रही है।