उत्तराखंड-: कुत्ते को निवाला बनाने घर में घुसा तेंदुआ खुद हुआ कैद, पढ़ें पूरी खबर

कालाढूंगी| कुत्ते को निवाला बनाने के लिए घर में घुसा तेंदुआ भवन स्वामी की सतर्कता से खुद कैद हो गया| ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनकर्मियों ने किसी तरह तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया|


मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कोटाबाग के पर्वतीय गांव फतेहपुर निवासी लक्ष्मी दत्त सनवाल का परिवार शनिवार देर रात सो रहा था| जबकि उनकी पत्नी बाहर वाले कमरे में सो रहे थे| दरवाजा थोड़ा सा खुला था और घर में कुत्ता भी था| तेंदुआ शिकार के लिए घर में घुसा तो कुत्ते ने भोकना शुरू किया| कुत्ते की आवाज सुनकर सभी लोग जाग जाते हैं और घर में कमरे अधिक होने के कारण तेंदुआ घबराकर बाहर जाने का रास्ता ढूंढने लगा| इसी दौरान घर के सदस्य कुत्ते को साथ लेकर बाहर निकल गए और दरवाजा बंद करके तेंदुए को कमरे में कैद कर दिया| इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी को फोन कर मामले की सूचना दी| पड़ोसी की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे| वन कर्मियों ने तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की कोशिश की लेकिन वह पिंजरे में कैद नहीं हो सका| सुबह करीब 5:00 बजे तेंदुए को ट्रेंक्यूलाइज कर पिंजरे में डालकर आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया|