Uttarakhand- कुमाऊं में खुलेगा मानसिक अस्पताल…. सरकार ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में अब मानसिक अस्पताल खुलने जा रहा है। बता दें कि वर्तमान समय में मानसिक बीमारियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं। जिसे लेकर राज्य सरकार भी सजग हो गई है। इसलिए उत्तराखंड के देहरादून जिले के बाद अब कुमाऊं में भी मानसिक अस्पताल खुलने जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि कुमाऊं में इस अस्पताल के खुलने के बाद मानसिक रोगियों को दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। यह अस्पताल गेठिया सेनेटोरियम भवाली में बनेगा और 100 बेड वाले इस अस्पताल में 50 बेड पुरुषों व 50 बेड महिलाओं के होंगे। इसके अलावा तमाम अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा वहां पर मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी तथा बीमारियों का इलाज और थेरेपी की सुविधा मरीजों को दी जाएगी।इस अस्पताल के लिए कार्यदाई संस्था के रूप में ब्रिडकुल को तय किया गया है। इस मामले में सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है, कि कुमाऊं में भी मानसिक अस्पताल की जरूरत थी इसके लिए गेठिया सेनिटोरियम का चयन किया गया है।

One thought on “Uttarakhand- कुमाऊं में खुलेगा मानसिक अस्पताल…. सरकार ने जारी किए आदेश

Comments are closed.