उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जो कि सबको हैरान कर देने वाली है। बता दें कि उधम सिंह नगर में एक बेटे ने कोतवाली में पिता पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस ने भी इस मामले में जांच करनी शुरू कर दी है। बता दें कि बेटे ने पिता पर लाइसेंसी बंदूक दिखाकर धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। दरअसल यह मामला सबौरा पटिया गांव का है जहां पर पुलिस को तहरीर देते हुए सुनील सिंह धामी ने बताया कि आए दिन उसके पिता उसकी मां के साथ मारपीट करते हैं। 2 दिन पूर्व भी पिता ने लाइसेंसी बंदूक दिखाकर उन्हें धमकाया। यहां तक कि डराने के लिए पिता कई बार हवाई फायर भी कर चुके है।पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मांग करी है कि पिता का बंदूक रखने का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए और मामले में कार्यवाही की जाए। बता दें कि आरोपित पिता राजेंद्र सिंह धामी के खिलाफ पुलिस द्वारा 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर