Uttarakhand- अजब- गजब मामला, पिता ने अपने ही बेटे पर तानी बंदूक….. मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जो कि सबको हैरान कर देने वाली है। बता दें कि उधम सिंह नगर में एक बेटे ने कोतवाली में पिता पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस ने भी इस मामले में जांच करनी शुरू कर दी है। बता दें कि बेटे ने पिता पर लाइसेंसी बंदूक दिखाकर धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। दरअसल यह मामला सबौरा पटिया गांव का है जहां पर पुलिस को तहरीर देते हुए सुनील सिंह धामी ने बताया कि आए दिन उसके पिता उसकी मां के साथ मारपीट करते हैं। 2 दिन पूर्व भी पिता ने लाइसेंसी बंदूक दिखाकर उन्हें धमकाया। यहां तक कि डराने के लिए पिता कई बार हवाई फायर भी कर चुके है।पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मांग करी है कि पिता का बंदूक रखने का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए और मामले में कार्यवाही की जाए। बता दें कि आरोपित पिता राजेंद्र सिंह धामी के खिलाफ पुलिस द्वारा 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।