75000 युवाओं को दिवाली गिफ्ट….इस दिन चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री द्वारा बांटे जाएंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

देश में इस बार 75000 युवाओं को दीपावली का उपहार मिलने जा रहा है। बता दें कि चयनित 75000 युवाओं को देश में सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी शनिवार 22 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। बता दे कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों एवं संगठनों में घोषित रिक्तियों के लिए निर्धारित अलग-अलग भर्ती प्रक्रियाओं में चयनित इन उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

बता दें कि 75000 उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्रों में रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय ,श्रम व रोजगार मंत्रालय ,डाक विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि शामिल है। इन नौकरियों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सभी केंद्रीय मंत्री ऑनलाइन जुड़ेंगे तथा कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री द्वारा 75000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।