केदारनाथ हादसा:- तो इस कारण हुआ केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ में बीते मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दौरान हेलिकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे और एक पायलट भी था। बता दें कि हेलीकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को वापस लेकर लौट रहा था। यह यात्री तमिलनाडु और गुजरात के रहने वाले थे। उड़ान भरने के 1 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और इसमें पायलट समेत सभी छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बता दें कि इस दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है और इस हादसे के बाद देर शाम तक केदारनाथ में हेली सेवा भी बंद रही। हेलीकॉप्टर को सेवानिवृत्त कर्नल अनिल कुमार उड़ा रहे थे लेकिन उड़ान भरने के 1 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। मृतकों की पहचान 57 वर्षीय पायलट अनिल कुमार निवासी मुंबई, 26 वर्षीय पूर्वा रामानुज, 30 वर्षीय कुर्ती बराड़,25 वर्षीय उर्वी बराड़ तीनों निवासी गुजरात, और सुजाता, प्रेम कुमार, कला तीनों निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है।