Uttarakhand-त्योहारी सीजन में खाने- पीने की चीजों से लेकर सजावटी सामान हुआ महंगा….. जानिए दाम

उत्तराखंड राज्य में बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। बता दें कि त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार होने लगे हैं लेकिन इस बीच महंगाई भी काफी बढ़ चुकी है। बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान हो चुकी है। 1 सप्ताह के अंदर ही फल, सब्जियों के दाम 30 से 40% बढ़ चुके हैं और सामान भी पिछले साल की तुलना में 50% महंगा बिक रहा है।बता दें कि आलू को छोड़कर पिछले 15 दिनों के अंतर्गत सभी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है तथा इसके अलावा पूजन सामग्री, सजावटी सामान भी महंगा हो चुका है। मालाओं के दाम में 40% बढ़ोतरी देखी गई है क्योंकि चीन से आने वाले सामान में इस बार कमी देखी जा रही है और स्वदेशी सामान चाइनीस से महंगा बिक रहा है। इस बार दीपावली में भगवान की मूर्तियों के दाम में भी 50% बढ़ोतरी देखी गई है। जो मूर्ति पिछले साल ₹180 में मिल रही थी वही ₹250 में मिल रही है। खाने- पीने में यदि सब्जियों की बात करें तो लौकी पहले 20 में मिल रही थी और अब ₹40 किलो मिल रही हैं। वहीं टमाटर ₹30 से ₹60 पहुंच गए हैं। 5 मीटर बिजली वाली माला जो पिछले साल तक ₹50 की मिल रही थी अब वह ₹80 में मिल रही हैं और ₹250 में मिलने वाली 10 मीटर लंबी बिजली की माला ₹350 में मिल रही है।जो लक्ष्मी का मुखौटा ₹350 में मिलता था उसके दाम बढ़कर ₹500 हो गए हैं और ₹250 में मिलने वाली लक्ष्मी की मूर्ति ₹360 की मिल रही है। इस बढ़ती हुई महंगाई से त्योहारी सीजन में जनता काफी परेशान है क्योंकि जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।