आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में होने वाले दो दिवसीय सत्र को भाजपा का खेल बता कर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस ने भाजपा पर काफी सवाल भी दागे इसी का जवाब देते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कांग्रेस गैर सेंड की फिक्र ना करें।
उन्होंने कहा है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य को गांव – गांव से जोड़ा जा रहा है। राज्य में पहली बार उत्तराखंड गौरव सम्मान भी दिया जाएगा। उनका कहना है कि अभी-अभी राज्य आपदा से उभरा है मगर फिर भी डबल इंजन सरकार की मदद से राज्य में काफी बेहतरीन कार्य हो रहा है। तथा वहीं सरकार ने 4 महीने में 400 फैसले राज्य के हित में किए है। उन्होंने बताया कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहले जहां 250 लोग ही आ सकते थे वही जौली ग्रांट एयरपोर्ट को इतना विकसित कर दिया गया है कि अब 1600 लोग वहां आराम से आ सकते है। राज्य में काफी नई सड़कें बन चुकी है वह रेलवे लाइनों के लिए भी काफी अच्छा काम सरकार कर रही है राज्य के 25 वें स्थापना दिवस पर भाजपा राज्य को सभी गांव व कस्बों से जोड़ना चाहती है।