![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा। इन दिनों उत्तराखंड का पर्वतीय जिला अल्मोड़ा में दिन-प्रतिदिन नशे की चपेट में आ रहा है। बता दें कि अल्मोड़ा से एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बेस तिराहे के पास एक युवक को 8.32 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा तथा पुलिस ने युवक के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है और युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल बीते सोमवार को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने पर बेस तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ जब पुलिस ने उसे रोका तो उसके कब्जे से 8.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान 24 वर्षीय जलज धामी पुत्र चंदन सिंह धामी निवासी सरकार की आली अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक से बरामद हुई स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू सील कर दिया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)