Uttarakhand-युवक ने की प्रेमिका की हत्या…. मकान मालिक की सूझबूझ से खुला राज

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार क्षेत्र के सिडकुल में एक मेरठ निवासी युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या चुन्नी से गला दबाकर कर दी और उसके बाद आरोपी फरार हो गया। जब इस बात का शक मकान मालिक को हुआ तो उसने कमरे का ताला तोड़कर प्रेमिका का शव बरामद किया जिसके बाद कुछ ही समय में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को ढूंढ लिया। युवती के परिजनों ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बता दें कि यह मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां सिडकुल के कैंपस कंपनी में काम करने वाले अमित निवासी गांव बना मसूरी थाना इंचौली मेरठ में औद्योगिक क्षेत्र से सटे रावली में किराए पर कमरा लिया हुआ था। दोपहर को जब मकान मालिक अमरीश चौहान ने युवक अमित को कमरे में ताला लगाकर जल्दी बाजी में निकलते देखा तो उसने इस बात को लेकर पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ दिया तथा युवती का शव बरामद किया।

युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि अमित और मृतक सरिता एक ही कंपनी में कार्यरत थे। सबसे पहले उन दोनों में दोस्ती हुई जिसके बाद प्यार हुआ और बीते मंगलवार को सरिता अमित से मिलने के लिए उसके कमरे पर आई थी। बता दें कि जब सरिता ने युवक से शादी करने के लिए कहा तो वह मना कर रहा था सरिता का कहना था कि वह किसी और लड़की के संपर्क में था इसलिए उससे शादी करने के लिए मना कर रहा था। जब बीते मंगलवार को सरिता उसके कमरे में आई तो युवक ने वही चुन्नी से उसका गला घोट दिया। युवती को मारने के बाद अमित खुद भी आत्महत्या करना चाहता था मगर नहीं कर पाया।मकान मालिक की सूझबूझ से इस हत्या का राज कुछ ही घंटों में खुल गया। यदि मकान मालिक ने समय पर पुलिस को सूचित नहीं किया होता तो अमित फरार हो चुका होता। पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।