देहरादून। प्रदेश में पिछले गुरुवार की शाम से सोमवार की शाम तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा और बीते सोमवार की शाम से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है। बता दें कि भारी बारिश के दौरान बीते सोमवार की सुबह बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की चोटियों पर बर्फबारी भी हुई तथा प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में इस दौरान बारिश का दौर जारी रहा। बता दें कि राज्य को आगामी 13 अक्टूबर 2022 के बाद बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश से काफी नुकसान भी हुआ है।जहां एक तरफ उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश हुई वहीं दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश में कुछ राहत मिली है। देहरादून में बादल छाने के साथ-साथ कहीं कहीं पर धूप भी खिली रही।
उत्तराखंड राज्य में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है, कि मानसून विदाई के लिए अभी 3 से 4 दिन और लग सकते हैं। आगामी 12 अक्टूबर की शाम तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना बरकरार है। जिसे देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जिसके बाद 13 या 14 अक्टूबर को राज्य से मानसून विदा हो सकता है। बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून और उत्तरकाशी के कुछ क्षेत्रों से बीते 8 अक्टूबर को मानसून विदाई की संभावना बनी थी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर फिर एक बार उत्तराखंड में तेज वर्षा देखने को मिली। अब मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 13 या 14 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य से मानसून विदा हो जाएगा।