![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के देहरादून में बीते रविवार की रात एक युवक ने चौकीदार के सिर पर डंडे से मार- मार कर उसकी हत्या कर दी। दरअसल युवक कैनाल रोड स्थित वर्कशॉप में रविवार की रात चोरी के इरादे से घुसा था और उसने चौकीदार के सर पर डंडे से मार कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद बीते सोमवार को जब इस हत्या का पता क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी को लगा तो वह कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के साथ मौके पर पहुंच गए और वहां पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया जिसमें चार कोतवाली और एक एसओजी की टीम शामिल रही।पुलिस द्वारा टीम गठन करने के 6 घंटे बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे कि आरोपित की पहचान अंबानी के हिस्ट्रीशीटर के भाई के नाम से हुए है।
इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा ₹10000 इनाम देने की घोषणा की गई है। डोईवाला थाना के अंतर्गत ग्राम धर्म चक्र मारखम ग्रांट निवासी चौकीदार 72 वर्षीय राजकुमार पुत्र स्वर्गीय सिंगरू कैनाल रोड पर बसंतपुर में चाय का ठेला लगाता था और रात को वर्कशॉप पर चौकीदारी का काम करता था। रविवार की रात को वह चौकीदारी के दौरान सो रहा था तभी एक युवक वहां चोरी के इरादे से आया और उसने चौकीदार के सर पर डंडे से मार कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बारे में लोगों को सुबह पता चला। जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना का पता लगाया और देखा कि राजकुमार के सर पर किसी ने डंडे से मारा है पुलिस ने आरोपित को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपित के कब्जे से पुलिस ने हत्या के दौरान प्रयोग में लाया गया डंडा, खून से सने कपड़े, जूते ,चोरी किए गए साढ़े 12 सौ रुपए भी बरामद कर लिए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी द्वारा बताया गया कि आरोपित पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)