Uttarakhand- घूसखोरी के मामले में राज्य कर अधिकारी बर्खास्त

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों भ्रष्टाचार, घूसखोरी, भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को लेकर बड़ी कार्यवाही हो रही है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य कर आयुक्त द्वारा घूसखोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर विजिलेंस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था और वह पहले भी गिरफ्तार हुए थे। लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद उनके द्वारा दोबारा सेवाएं दी जा रही थी। बता दें कि राज्य माल और सेवा कर विभाग में साल 2020 में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था। उसी समय देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर तैनात एक अधिकारी द्वारा मालवाहक को रुकवा कर जबरदस्ती वसूली करने का आरोप लगा था और अधिकारी ने खाते में ₹20000 की रकम भी डलवाई थी।

इस मामले को लेकर माल मंगवाने वाले हनुमान चौक के कारोबारी द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी। दर्ज शिकायत के अनुसार 15 फरवरी को उन्होंने हिसार से अस्पतालों में कूड़े में प्रयुक्त होने वाले थैले मंगाए थे। उनका मालवाहक वाहन देर रात आशारोड़ी चेक पोस्ट पर रोक दिया गया और वहां अधिकारी ने माल ई- वे बिल मंगवाया हालांकि तय समय तक ई- वे बिल का पोर्ट भी फाइल नहीं था। जिसके बाद माल भेजने वाले कारोबारी ने तड़के 3:00 बजे के आसपास इसे भी अपडेट कर दिया लेकिन संबंधित अधिकारी ने माल से भरा वाहन नहीं छोड़ा और ₹20000 अपने अकाउंट पर ट्रांसफर भी करवाएं। तब जाकर अधिकारी ने वाहन को आगे बढ़ने दिया। इस मामले में राज्य कर आयुक्त द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है।