अल्मोड़ा -: नगर में गैस-सिलिंडरों की होम डिलीवरी कराने की मांग

अल्मोड़ा| सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर के बहुउद्देश्यीय सभागार में बैठक के दौरान वक्ताओं ने नगर में गैस सिलिंडरों की होम डिलीवरी न होने पर नाराजगी जताई और कहा कि नगर में घरेलू व्यवसायिक गैस सिलिंडरों की सपॉट डिलीवरी की जाती है|

उपभोक्ताओं को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है| उनका कहना है कि कई बार लोगों को सिलिंडर नहीं मिल पाते हैं और बैरंग लौटना पड़ता है| इस पर प्रशासन को गंभीरता से सोचना चाहिए| कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि व्यवसायियों ने दुकानों के आगे अतिक्रमण किया है| पैदल चलने वालों को परेशानी से जूझना पड़ता है| नगर में शादी समारोह और अन्य शुभ कार्यों पर पटाखे रॉकेटों पर प्रतिबंध लगाया जाए ताकि आग जनित घटनाओं को रोका जा सके| संगठन के अध्यक्ष डॉ. पीसी जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एएस कार्की, नवीन जोशी,आरपी जोशी, एनडी पांडे, हीरा लाल आदि मौजूद रहे|