उत्तराखंड -: राशन कार्ड न होने पर इस दस्तावेज से बनेगा आयुष्मान कार्ड

देहरादून| अगर किसी परिवार या व्यक्ति के पास राशन कार्ड ना हो तो वह वोटर आईडी से भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे|


बताते चलें कि अभी तक राशन कार्ड और आर्थिक एवं जाति गणना सर्वेक्षण के डाटा के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं| ऐसे में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, वह आयुष्मान कार्ड से वंचित है| इसके अलावा सरकारी अस्पतालों को भी योजना में इलाज करने पर पूरा क्लेम दिया जाएगा|
सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ आरएस संधु की अध्यक्षता में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की शासकीय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए| इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि राशन कार्ड न होने के कारण जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, उनके लिए वोटर आईडी व अन्य पहचान पत्र को मान्य किया जाए| राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण भी अब वोटर आईडी के आधार पर परिवार का डाटा तैयार करेगा| राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल पर डाटा अपलोड होने के बाद बिना राशन कार्ड के भी वोटर आईडी से आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे|