Good News -: इन खासियतों के साथ 10000 रुपये से कम में मिलेगा 5G स्मार्टफोन

नई दिल्ली| भारत के स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने आने वाले हफ्तों में Lava Blaze 5G नाम से एक 5G स्मार्टफोन का अनावरण करने की घोषणा की है| कंपनी ने कहा कि आगामी 5G फोन की कीमत 10,000 रुपए से कम होगी|


मिल रही जानकारी के अनुसार lava blaze 5G की प्री बुकिंग दिवाली के दौरान शुरू होगी, जिसके बाद इसे जल्द ही आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा|
बताते चलें कि यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करेगा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000mAhकी बैटरी के साथ चलेगा| जिसमें आपको 1600*720 पिक्सल एचडी+ रिजॉल्यूशन वाली 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है, इसमें 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है| यह भारत में उपलब्ध सभी 5G बैंड के माध्यम से 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा| फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन में लांच होगा|
कैमरे की बात करें तो lava Blaze 5G में 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप है| वही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा| लावा के अलावा Realme ने 10,000 रुपये के तहत 5G फोन लॉन्च करने की पुष्टि की है|